Science Life

हमारे बारे में

‘साईंस लाइफ’ वेबसाइट जीवन में विज्ञान की उपयोगिता और उसके विकास को दर्शाती है. मानव जीवन ही नहीं अपितु सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड विज्ञान की अटूट नियमों से बंधा हुआ है, जिसका विज्ञान परत-दर-परत समझने और उसके विकास के साथ मानव जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करता है. विज्ञान एक ऐसी सच्चाई है जिसकी रौशनी में मानव खुद को विकसित करता चलता है. विज्ञान की इस अटूट सच्चाई के विरूद्ध धार्मिकता का एक अंधा दौर भी चल रहा है, जिसके खिलाफ भी विज्ञान को लड़ना पड़ रहा है. धार्मिकता के साथ चल रही इस लड़ाई में साईंस लाइफ वेबसाइट भी अपना योगदान दे रहा है ताकि विज्ञान मानव जीवन को और बेहतर बनाने का माध्यम बन सके.

इस वेबसाइट पर विज्ञान की जानकारी हिन्दी भाषा में प्रस्तुत की गई है, ताकि हिन्दी भाषी पाठकों को समझने में आसानी हो सके. साईंस लाइफ पर मौजूद सामग्री विज्ञान से जुडे हर विषय पर हमारी टीम लिखने का प्रयास करती है. हम इस वेबसाईट पर मौजूद सामग्री के बारे में मौलिकता का दावा नहीं करते हैं. अधिकतर सामग्री इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी या टीम द्वारा पढ़ी गयी पुस्तकों, लेखों से ली गयी है. हमारा उद्देश्य केवल आम जन मानस के बीच विज्ञान को पहुंचाना मात्र है, जिसके लिए आप तमाम सुधी पाठकों का सहयोग अनिवार्य है.

वैधानिक और कापीराईट सूचना

साईंस लाइफ वेबसाईट पर उपलब्ध सामग्री का उपयोग मानव जीवन की बेहतरी के किसी भी प्रयास के लिए आप किसी भी रूप में प्रयोग कर सकते हैं, बशर्ते लेख के मूल भाव से अलग ना हो. हमारी यह अपेक्षा रहेगी कि यदि आप इस पाठ सामग्री का प्रयोग करते है तो साईंस लाइफ की टीम को श्रेय दिया जाये. यह श्रेय शीर्षक, उद्धरण या संदर्भ सूची में भी हो सकता है.

अगर आप हमारे ‘साईंस लाइफ’ के इस प्रयास से संतुष्ट हो और हमारी मदद करना चाहते हैं तो हमारे इस बारकोड को स्कैन कर यथासंभव मदद कर सकते हैं.

धन्यवाद !

साईंस लाइफ टीम

Donate on
Donate on
Science Life G Pay
Exit mobile version